Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कोरबा:- दीपका छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा द्वारा 11 अगस्त को निकाली जाएगी भव्य भोजली रैली। NN81




छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 

छतीसगढ़ी परंपरा, वेशभूषा सहित छत्तीसगढ़िया संस्क़ृति से जुड़े कर्मा, सुवा, पंथी, राउत नाचा, नवदुर्गा एवं झांकी के साथ जबर भोजली रैली दीपका कालोनी से होते हुए प्रगतिनगर के पुराने झाबर तालाब में जाकर भोजली विसर्जित होगी ,इसी तारतम्य में दिनाँक 29/07/2025 को नांगपंचमी के दिन दीपका के वैष्णोदेवी मंदिर व दिपेश्वरी मंदिर सहित छेत्र व जिले के कई स्थानों पर भोजली गीत गाते हुए भोजली बोया गया है, उक्त भोजली रैली में जिले सहित प्रदेश से हजारों लोग शामिल होंगे । प्रदेश स्तरीय जबर भोजली रैली में शामिल होने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने सभी छत्तीसगढ़िया समाज से आग्रह किया है भोजली त्योहार हम छत्तीसगढ़ियों की गौरवशाली परंपरा में से एक है जिसे मीत मितानी का त्योहार भी कहा जाता है । सभी छत्तीसगढ़िया समाज जात पात के बन्धन सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के विचारों से ऊपर उठकर अपने छत्तीसगढ़िया संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने एक जुट होकर प्रदेशस्तरीय जबर भोजली रैली जो कि छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा दीपका कोरबा में निकाला (मनाया) जा रहा है जिसमे सामिल होकर उक्त आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने कहा है । अपनी संस्कृति व परंपरा गौरवशाली इतिहास को जीवित रखने उक्त आयोजन में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिले व प्रदेश के पदाधिकारी व सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes