रिपोर्ट- नेहाल अख्तर
बलिया जनपद के रसड़ा श्रीनाथ बाबा विकास सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी महाराज ने श्रीनाथ भक्तों के साथ मिलकर बुधवार को श्रीनाथ मठ परिसर स्थित सतीवाड़ा में 110 से अधिक पौधे रोपित कर उसे संरक्षित करने का भी संकल्प लिया। कौशलेंद्र गिरी ने कहा की सिर्फ वृक्षारोपण करने से नहीं अपितु उसे संरक्षित करने से ही पर्यावरण को सामान्य किया जा सकता है। श्रीरामलीला मेला अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल, निर्मल कुमार पाण्डेय, अविनाश सोनी, इकबाल अंसारी, सत्या सिंह, अमन सिंह, सुजीत पटेल, आकाश गुप्ता, सुनील सोनी, रोहित भारद्वाज, लोकेश, प्रशांत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।