मनावर जिला धार से सरिता पाटीदार की रिपोर्ट।
राजेश जी चौपडिया (श्री राम मेडिकल) की सुपुत्री स्वर्गीय कु. "प्रियांशी चौपडिया" (कुक्कू) का दिनांक .. 17/07/ 2025 को आकस्मिक प्रभु मिलन हो गया था।
27/07/2025 को अन्नदान एवं पगड़ी कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष अजय जी पाटीदार , नगर के वरिष्ठ उद्योगपति एवं पाटीदार समाज मनावर के वरिष्ठ श्री सुरेश जी पाटीदार (गढ़ी वाले) द्वारा दिवंगत बिटिया को पुष्पांजलि दी गई।
अन्नदान एवं पगड़ी कार्यक्रम में बिटिया स्वर्गीय "प्रियांशी चौपड़िया" (कुक्कू) की स्मृति में पिताजी श्री राजेश जी चौपडिया,,ताऊजी देवदास जी चौपड़िया एवं निर्मल जी चौपड़िया (राम मेडिकल) द्वारा नगर एवं आसपास के विभिन्न मंदिरों श्रीराम मंदिर (पाटीदार समाज,मनावर),, बंकनाथ मंदिर में सदाव्रत हेतु,, बंकनाथ मंदिर शाही सवारी हेतु,,, मानता गणेश मंदिर (काली किराय),, मंगला देवी मंदिर,,चामुंडा मंदिर (गुलाटी रोड) ,,शनि मंदिर धार रोड़ ,,नर्मदा मंदिर( अटल दरबार) ,,जागेश्वर मंदिर (राधारमण कॉलोनी),, श्री भैरवान मंदिर जुनी मनावर श्री हनुमान मंदिर (सांगी बावड़ी), उत्तर मुखी हनुमान मंदिर ठनगांव ,,स्वामी नारायण मंदिर सिलकुआ,, श्री आई माता मंदिर सिलकुआ में भोग एवं निर्माण सहित नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं " श्री हरि सेवा संस्थान,रोटी बैंक एवं गोकुलधाम गौशाला मे क्रमश: 11000 एवं 5100 की दान राशि कुल राशि 120000/- रुपये की राशि भेंट की गई ।
दिवंगत बिटिया को पाटीदार समाज जनो द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
प्रतिभावान छात्रा को मुख्यमंत्री द्वारा लैपटॉप भी दिया गया ।
गवर्नमेंट हॉस्पिटल मंदसौर में नियुक्ति भी हुई थी।
कार्यक्रम का संचालन सचिन पाटीदार द्वारा किया गया।