Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

-श्री महाराज दक्ष प्रजापति की जयंती धूमधाम से मनाई , प्रजापति समाज जनों ने निकाली भव्य शोभायात्रा । NN81




click to watch NN81 LIVE TV

मनावर जिला धार से सरिता पाटीदार की रिपोर्ट।

प्रजापति समाज संगठन के द्वारा श्री महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई l इस अवसर पर प्रजापति समाज जनों ने महा आरती के पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम में सह भोज का आयोजन भी किया गया।

मेला मैदान स्थित विक्रम सामुदायिक भवन में  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रजापति समाज के प्रांतीय संगठन मंत्री रमेश चंद्र प्रजापत भोपाल, तहसील अध्यक्ष महेश प्रजापत ,रेवाराम प्रजापत, प्रकाश प्रजापत ,गणेश प्रजापत, ओंकार लाल प्रजापत, तुलसीराम प्रजापत,राहुल प्रजापत, कैलाश प्रजापत सिंघाना ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाज जनों द्वारा महा आरती की गई।स्वागत भाषण नीरज प्रजापत ने दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश चंद्र प्रजापत ने संगठन की कार्यशैली एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सभा को पवन प्रजापत ने भी संबोधित किया। प्रजापति समाज के वरिष्टों का साल श्री फल दे कर सम्मान किया गया l कार्यक्रम का संचालन करते हुए साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा ने सृष्टि निर्माण में भगवान दक्ष की भूमिका को रेखांकित किया। आभार गणेश प्रजापत ने माना  ।

इसके पश्चात आकर्षक रथ में महाराजा दक्ष के चित्र को विराजित कर नगर मे बैंड, बाजा ,ढोल के साथ भव्य शोभा यात्रा  निकाली गई ।जिसमे माताएँ,बहने,बच्चे,युवा समाज के वरिष्ठ बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक शामिल हुए l उक्त चल समारोह विक्रम सामुदायिक भवन से प्रारंभ होकर गांधी चौराहा ,l क्रांति चौपाटी, सनन चौपाटी, अंबेडकर चौराहे से होतते हुए मेला मैदान में समापन किया गया  । विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। गांधी चौराहे पर जिला जनपद सदस्य शिवराम गोपाल कन्नौज ने यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। वहीं इंद्र देवता ने भी प्रसन्न होकर रिमझिम बारिश के साथ में शोभा यात्रा का स्वागत किया। इसके पश्चात समाज जनों का सहभोज का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes