दुर्ग पाटन।
रिपोर्ट – गोपेश साहू
संयोजक, युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ पाटन
रिपोर्टर – न्यूज़ नेशन 8, महाकोशल (सेलूद)
मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज द्वारा रविवार को समाज के गौरव, स्वतंत्रता सेनानी एवं छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल जी की 125वीं जयंती कुर्मी भवन, पाटन में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कवि सम्मेलन, पत्रकार सम्मान समारोह और विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात डॉक्टर खूबचंद बघेल की जीवनी, उनके सामाजिक संघर्ष और स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने बताया कि डॉ. बघेल ने समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा,
"हमें पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता। समाज में विचारधाराओं में भिन्नता हो सकती है, लेकिन हमें एकजुट रहकर समाज के हित में कार्य करना है।"
राज प्रधान युगल किशोर आडील ने स्वागत उद्बोधन में कुर्मी समाज को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि विभिन्न स्तरों पर समाज को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा डॉ. बघेल के नाम पर संचालित योजनाओं के नाम बदले जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
इसके बाद पत्रकार सम्मान समारोह में क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कवि मीर अली मीर, कृष्णकुमार भारदीय और ऋषि कुमार वर्मा ने कविताएं प्रस्तुत कीं, जिनमें समाज, संस्कृति और चेतना के भाव झलकते रहे। कार्यक्रम का संचालन केदार कश्यप ने किया।