Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

बड़ा देव परसेल गौशाला की दुर्दशा- एक मवेशी की मौत,130 से अधिक मवेशी गौशाला मे, अधिक वर्षा, बनी परेशानी का कारण। NN81



click to watch NN81 LIVE TV

नौरोजाबाद - उमरिया 

मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट

उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत घुलघुली  ग्राम परसेल में स्थित गौशाला में बारिश के कारण मवेशियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण गौशाला में कीचड़ के कारण मवेशी गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। परसेल गौशाला में 130 से अधिक मवेशी है जिनकी व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत जुटी हुई है लेकिन गौशाला की दुर्दशा के कारण मवेशियों की मौत भी हो रही है गौशाला में क्षमता से अधिक मवेशी भी रखे गए हैं परसेल गौशाला में जितनी मावेशियों की क्षमता है  उससे अधिक लगभग 130 मवेशी गौशाला में है गौशाला की दुर्दशा का वीडियो वायरल होने के बाद ग्राम पंचायत सरपंच ने मवेशियों की व्यवस्था में जुट गए हैं वीडियो में गौशाला में मृत मवेशी पड़ा हुआ था और वहीं पर आसपास दूसरे मवेशी घूम रहे थे गौशाला के आंगन में इतना कीचड़ है कि चलना भी मुश्किल है वीडियो वायरल होने के बाद गौशाला की दुर्दशा को लेकर सरपंच वीरेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई उन्होंने बताया कि गौशाला में मवेशियों के भूसा की पर्याप्त व्यवस्था है मैं लगभग 15 दिन के लिए बाहर चला गया था जिसके कारण अव्यवस्था हुई है मैं लापरवाह चौकीदार को हटा दिया हूं  अव्यवस्था और कीचड़ वाले क्षेत्र में बजरी डलवाने  के लिए मगा रहा हूं।

बारिश के कारण वहां पर कीचड़ हो रहा था इस वर्ष अधिक बारिश हो गई है बाकी गौशाला में मवेशियों के लिए अच्छी व्यवस्था है गौशाला में 135 से अधिक मवेशी हैं।

गौशाला की व्यवस्था को लेकर सरपंच एवं गौ सेवक ने  दी मीडिया को जानकारी 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes