Tamilnadu Villupuram Distt. Reporter - joy ebinezar
विलुप्पुरम ज़िले के सेन्जी में स्थित सेकोवर संस्था की ओर से, अनाथ, एकल अभिभावकों के बच्चे, बूम-बूम माटुकार समुदाय, नरिकुरवां, आदिवासी समुदाय और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले माता-पिता के बच्चों को शिक्षा से वंचित न होने देने के उद्देश्य से कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को नोटबुक, ज्योमेट्री बॉक्स सहित शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। यह कार्यक्रम सेकोवर संस्था के परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व सेकोवर के सचिव अरविंदराज ने किया। इसका आयोजन संस्था की निदेशक अंबिका सूसी राज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मेलमलयनूर के तहसीलदार धनलक्ष्मी, सेन्जी पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक नटराजन उपस्थित रहे। इन्होंने सेन्जी, मेलमलयनूर और वल्लम पंचायत संघ के लगभग 100 से अधिक गांवों से आए 250 छात्रों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की।
कार्यक्रम में सेन्जी क्षेत्र के उप-तहसीलदार सेल्वराज, वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक कन्नन, सेत्तूपट्टु सेंट थॉमस अस्पताल के कर्मचारी एलुमलाई, सिस्टर पुष्पा, स्कूल की मुख्याध्यापिका भवानी, सेकोवर संस्था के अधिकारी जयशीलन, रविंद्रन, राजारामन, अरविंदन, अश्विनराज, फिलिप, शक्ति वेल, संगीता, कुलसेकरण, राजशेखर, शिवानंदन, कोडीस्वरी, प्रसन्ना और अरसु आदि उपस्थित रहे और धन्यवाद दिया।