प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 15 से 31 जुलाई तक विशेष पंजीयन अभियान — गर्भवती महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल - NN81

Notification

×

Iklan

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 15 से 31 जुलाई तक विशेष पंजीयन अभियान — गर्भवती महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल - NN81

22/07/2025 | जुलाई 22, 2025 Last Updated 2025-07-22T16:53:21Z
    Share on

लोकेशन बेमेतरा छत्तीसगढ़ 

संवाददाता परमेश्वर यादव 




बेमेतरा, 22 जुलाई 2025:- भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पात्र गर्भवती एवं शिशुवती माताओं के लिए 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक विशेष पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करना है, जिससे माताओं और उनके नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाया जा सके। इस योजना के अंतर्गत गर्भावस्था के दौरान कार्य में असमर्थता के कारण होने वाली आर्थिक क्षति की आंशिक भरपाई हेतु प्रथम एवं द्वितीय संतान तक सीमित रूप से नकद सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत प्रथम संतान के लिए हितग्राही को ₹5000 की सहायता दो किस्तों में प्रदान की जाती है (प्रथम किस्त ₹3000, द्वितीय किस्त ₹2000)। द्वितीय संतान यदि बालिका हो, तो एकमुश्त ₹6000 की सहायता दी जाती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेमेतरा जिले में कुल 7684 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, जिन्हें ₹4.53 करोड़ (चार करोड़ तिरपन लाख अठहत्तर हजार रुपये) की राशि वितरित की गई।


योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं

आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकरण अनिवार्य है।निर्धारित आवेदन फॉर्म को सही ढंग से भरकर आवश्यक दस्तावेजों (जैसे – आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, जच्चा-बच्चा कार्ड) के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र में जमा करना होगा। आवेदन पत्र के साथ पति या परिवार के सदस्य का मोबाइल नंबर, और हस्ताक्षरित सहमति पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु हितग्राही अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र, सेक्टर पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना कार्यालय, अथवा जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय (कोबिया चौक, रजिस्ट्री कार्यालय के पास, बेमेतरा) से संपर्क कर सकते हैं। यह विशेष अभियान मातृत्व के प्रति शासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है और माताओं को आर्थिक संबल देकर उनके स्वास्थ्य एवं पोषण को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।