संवाददाता सिद्धार्थ सिंह, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार सुबह बड़ी घटना टल गई। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में टेक ऑफ से पहले कुछ खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत कॉकपिट में तकनीकी खराबी की सूचना एयरलाइंस अधिकारी और एटीसी को दी।
विमान में 150 यात्री सवार हो चुके थे जानकारी मिलते ही यात्रियों ने जमकर हंगामा किया बाद में एयरलाइंस अधिकारियों ने उन्हें समझा बूझकर शांत कियाl उड़ान रद्द कर यात्रियों को फ्लाइट से उतर उतर गयाl फ्लाइट संख्या IX2816 को सुबह 8:40 बजे उड़ान भर के 10:55 बजे हैदराबाद पहुंचना थाl
इंजीनियरों की टीम ने खराबी ठीक करने की कोशिश की लेकिन, समस्या हल नहीं हो सकी l कुछ यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने का आश्वासन देकर होटल ठहराया गया, कुछ यात्रियों के टिकट के पैसे वापस कर दिए गए।