Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मोहंदीपाठ धाक फ्लाई एस से फिर 1900 बैग सीमेंट जब्त - NN81

संवाददाता दिलीप साहू 

निकुम। बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के मोहदीपाठ के ग्राम गब्दी स्थित धाक फ्लाई ऐश व वैभव ट्रेडर्स में मिलावटी सीमेंट के मामले में अर्जुंदा पुलिस ने 4 दिन पहले फिर उसी जगह से बड़ी मात्रा में 1900 बेग सीमेंट जब्त किया है। इससे पहले साढे 500 से अधिक बैग मिलावटी सीमेंट पहले ही जब्त कर चुकी है। इस मामले में पुलिस पहले मुख्य आरोपी विजय चंद्र धाक व उसके कर्मचारी दीपेश देवांगन को जेल भेज चुकी है। वही इस बड़े रैकेट से जुड़े संदेहियों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है।

  गौर हो कि अर्जुन्दा पुलिस इस मामले में जमकर पसीना बहा रही है।  अर्जुंदा क्षेत्र में कई सीमेंट एजेंसी की दुकान है, लेकिन आरोपी विजय चंद्र धाक द्वारा अंचल में लगातार भ्रमित कर कम रेट यानी अन्य दुकानों से 20 रुपए कम दाम पर दिए जाने के ही शक के घेरे में आने से जांच में आरोपी विजयचंद्र धाक के फ्लाई एस फैक्ट्री से पूर्व में तकरीबन 569बेग सीमेंट पुलिस टीम व सीमेंट कंपनी के अधिकारियों ने जब्त किया, वही मुख्य आरोपी विजयचंद्र धाक के जेल जाने के बाद बीते 4 दिन पहले अर्जुन्दा पुलिस ने 1900 बेग सीमेंट जब्त किया। धाक के वैभव ट्रेडर्स मोहंदी पाठ में बीते कई महीनों से नकली सीमेंट का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था, वही सवालिया निशान उठता है कि लोहे छड़ भी मार्केट से कम दाम पर कैसे मिलता है। लाखों रूपये के लेनदेन होने के बावजूद आजतक कैसे बचता रहा। अंचल के ग्रामीणों ने अपने घर बनाने नकली सीमेंट से घर बनाया है, जिसके कारण दहशत में है, हमारे घर की मजबूती कब तक रहेगी, कई लोग धाक के मोहंदी पाठ दुकान पर आकर मायूस लौट रहे हैं।


 मामला गंभीर है,ठोस कार्यवाही हो - गुलशन चंद्राकर

क्षेत्र क्रमांक 2 के जिला पंचायत सदस्य गुलशन चंद्राकर ने कहा कि वैभव ट्रेडर्स के विजय चंद्र धाक सहित उसके कर्मचारी दीपेश देवांगन  की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूर्व में 584 बेग नकली सीमेंट जब्त होने के बाद अर्जुन्दा पुलिस ने फिर से 1900 बैग सीमेंट जब्त किया है, लेकिन इस घाल मेल के तार में शामिल और लोगों की गिरफ्तारी जल्दी हो, इस गंभीर मामले की पुलिस अधीक्षक बालोद से शिकायत कर बारीकी से जांच की मांग करूंगा।  गौर हो कि नकली सीमेंट से कई लोगों ने घर बनाया, जिसके नकली सीमेंट लेने के कारण ग्राहक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।वही कई ग्राहक सामान की एडवांस राशि लेने दुकान में रोज चक्कर लगा रहे हैं। वही उसकी पत्नी नंदनी धाक भी दुकान में नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes