लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट
तेंदूखेड़ा
आलोक संघ ब्लाक इकाई तेन्दूखेड़ा की बैठक सम्पन्न बैठक का प्रारंभ रानी अवंति बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया बैटक के मुख्य बिन्दु थे विकासखंड आलोकसंघ समिति के शेष सदस्यों का चयन कर समिति निर्माण करना,महंगी शादियाँ कैसे रोके, दहेज प्रथा कैसे बंद हो , आमन्त्रण पत्रों का व्हाट एप के माध्यम से चलन कैसे हो,समाज आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बने,मेधावी छात्रो को सुनहरे अवसर कैसे प्रदान किए जाए उपरोक्त सभी बिन्दु भो पर चर्चा की गई जिसमें उपस्थित सभी लोगो ने सहभागिता निभाई ...