20 जुलाई को आलोक संघ ब्लाक इकाई तेन्दू‌खेङ्ग की बैठक - NN81

Notification

×

Iklan

20 जुलाई को आलोक संघ ब्लाक इकाई तेन्दू‌खेङ्ग की बैठक - NN81

20/07/2025 | जुलाई 20, 2025 Last Updated 2025-07-20T17:30:58Z
    Share on


लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट

तेंदूखेड़ा

 आलोक संघ ब्लाक इकाई तेन्दूखेड़ा की बैठक सम्पन्न बैठक का प्रारंभ रानी अवंति बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया बैटक के मुख्य बिन्दु थे  विकासखंड आलोकसंघ समिति के शेष सदस्यों का चयन कर समिति निर्माण करना,महंगी शादियाँ कैसे रोके, दहेज प्रथा कैसे बंद हो , आमन्त्रण पत्रों का व्हाट एप के माध्यम से चलन कैसे हो,समाज आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बने,मेधावी छात्रो को सुनहरे अवसर कैसे प्रदान किए जाए उपरोक्त सभी बिन्दु भो पर चर्चा की गई जिसमें उपस्थित सभी लोगो ने सहभागिता निभाई ...