संवाददाता - कृष्णा कुमार
सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर कोईरी कुशवाहा समाज, जिला सूरजपुर आगामी कुशं जयंती 2025 को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह कमर कस चुका है। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 27 जुलाई 2025, रविवार को शहर के आदित्य होटल सूरजपुर में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुशं जयंती ,24-08-2025 को सर्वसम्मति से साधू राम सेवा कुंज मनाने का निर्णय लिया गया है,आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई और विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया। इस दरम्यान जिला अध्यक्ष संलीत कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में समाज की एकता और गौरव को भव्य स्वरूप में प्रदर्शित करने के लिए आयोजन समिति का गठन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, आमंत्रण और प्रचार-प्रसार की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में संभागीय अध्यक्ष सम्पतलाल कुशवाहा, कोरिया जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कुशवाहा, सचिव कोरिया दयाशंकर कुशवाहा, उपाध्यक्ष सूरजपुर जवाहरलाल कुशवाहा और बंसत लाल कुशवाहा, परिक्षेत्राध्यक्ष विनोद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष अरविन्द कुशवाहा, युवा अध्यक्ष संदीप कुशवाहा, युवा सचिव सुग्रीव कुशवाहा, सह-सचिव नरेन्द्र कुशवाहा, संभाग कार्यकारिणी सदस्य उग्रसेन कुशवाहा, क्षेत्राध्यक्ष रुद्र प्रताप कुशवाहा, सदस्य महेश कुशवाहा, क्षेत्राध्यक्ष सुशील कुशवाहा सहित समाज के अन्य गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।