झांसी बबीना संवाददाता आरिफ मंसूरी
बीते रोज शाम करीब 6 बजे सुकुंवा-ढुकुंवा बांध पर अंबेडकर नगर आरामशीन निवासी तीन दोस्त पिकनिक मनाने गए थे जहां सेल्फी लेते समय सीढ़ियों पर एक युवक जिसका नाम धर्मेंद्र अहिरवार उम्र 26 साल का पैर फिसलने के कारण बांध मै गिर गया था और डूब गया था लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसकी खोज नहीं हो पाई थी आज सुबह थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे द्वारा फिर गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की गई शव झाड़ियों में मिलने के बाद शब को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था लेकिन शव घर पहुंचने से पहले ही मृतक के परिजनों ब ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोपहर को करीब दो बजे लगभग झांसी ललितपुर लिंक रोड पर जाम लगा दिया। जिससे आवागमन प्रभावित होने लगा परिजनों का आरोप है कि धर्मेंद्र अहिरवार को उसके ही दोस्त ने बांध मै धक्का देकर मारा है । आक्रोशित परिजनों का कहना है कि मृतक ही परिवार का इकलौता कमाने वाला था, उसके पिता की पहले ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। अब घर में केवल मां, पत्नी और आठ माह का बच्चा ही बचा है जिससे उनके सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है उन्होंने उनको 20 लाख रुपए देने की भी बात कही। धर्मेंद्र अहिरवार टायल्स लगाने का काम करता था जाम के चलते यातायात बाधित हो गया। महिलाएं बार बार आक्रोशित होकर जाम लगाने पर आमदा हो रही थी जाम की सूचना मिलने पर बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे, भेल चौकी प्रभारी नीतीश कुमार सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल ब्रजेश सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा पुलिस ने जाम लगाने बालों को शांत कराने की कोशिश की, थाना प्रभारी उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि परिजन तहरीर देंगे तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम समाप्त किया और स्थिति सामान्य हो सकी बाद मै पोस्टमार्टम होने के बाद शव का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया गया इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा,,