3 ओवरलोड तथा 5 ट्रक बकाया कर में संचालित सीज - NN81

Notification

×

Iklan

3 ओवरलोड तथा 5 ट्रक बकाया कर में संचालित सीज - NN81

31/07/2025 | जुलाई 31, 2025 Last Updated 2025-07-31T08:22:17Z
    Share on



 जिलाधिकारी फर्रुखाबाद श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी जी के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा फर्रुखाबाद नगर तथा राजेपुर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । चेकिंग में तीन ओवरलोड ट्रक पाए गए जिन पर 2.73 लाख रुपए  जुर्माना लगाया गया । इनमें से दो ट्रक थाना राजेपुर में सीज किए गए जबकि एक ट्रक का टायर खराब होने के करण उसका चालान किया गया। चेकिंग में 5 ट्रक टैक्स बकाया के  साथ संचालित हो रहे थे जिन पर रू 38000 जुर्माना तथा रू 90000 का टैक्स आरोपित किया गया तथा इनको भी सीज कर दिया गया है । यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।