मां की गोद से फिसलकर नाले में गिरी 3 माह की बेटी, पानी के तेज बहाव में बही - NN81

Notification

×

Iklan

मां की गोद से फिसलकर नाले में गिरी 3 माह की बेटी, पानी के तेज बहाव में बही - NN81

17/07/2025 | जुलाई 17, 2025 Last Updated 2025-07-17T08:54:46Z
    Share on




संवाददाता कृष्णा कुमार


सूरजपुर छत्तीसगढ़/बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक महिला बुधवार की दोपहर अपनी 3 वर्षीय मासूम बेटी के साथ नाला पार कर रही थी। इसी दौरान बच्ची अचानक गोद से फिसलकर गिर गई और नाले के तेज बहाव में बह गई। सूचना पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शाम तक बालिका का पता नहीं चल सका था।


ग्राम पंचायत गेतरा निवासी सरिता बुधवार की दोपहर 12.30 बजे अपने तीन माह की बच्ची को गोद में लिए मगरीहा नाला पार कर रही थी। इसी बीच तेज बहाव के बीच बच्ची मां के अनियंत्रित होने से बालिका फिसलकर नाले में गिर गई।


मां कुछ कर पाती इससे पहले बालिका नाले के तेज बहाव में बह गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम हरकत में आई और घटनास्थल की ओर रवाना हुई।