नशे को ना, जिंदगी को हॉ कहने सूरजपुर पुलिस ने निकाली जागरूकता बाइक रैली, नशामुक्त समाज बनाने का दिया संदेश। NN81

Notification

×

Iklan

नशे को ना, जिंदगी को हॉ कहने सूरजपुर पुलिस ने निकाली जागरूकता बाइक रैली, नशामुक्त समाज बनाने का दिया संदेश। NN81

31/07/2025 | जुलाई 31, 2025 Last Updated 2025-07-31T18:29:35Z
    Share on


संवाददाता कृष्णा कुमार

सूरजपुर छत्तीसगढ़/डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिले में नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘‘नवजीवन’’ के तहत गुरूवार, 31 जुलाई 2025 को संयुक्त जिला कार्यालय से पुलिस के अधिकारियों व जवानों के द्वारा बाईक रैली निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। नशे के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित इस बाईक रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मनेन्द्रगढ़ रोड, चंदरपुर चौक, भैयाथान रोड़ होते हुए माताकर्मा चौक से वापस जिला कार्यालय जाकर समाप्त हुई। 150 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों ने हेलमेट धारण कर रैली निकालकर नागरिकों को नशा ना करने, नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश दिया। इस रैली में लाउड स्पीकर के माध्यम से नशे को ना, जिंदगी को हो कहने का संदेश देते हुए नशीले पदार्थो का सेवन न करने की अपील कर लोगों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता रैली में सीएसपी एस.एस. पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, आरआई अशोक गिरी, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे सहित 150 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि अभियान नवजीवन के तहत यह बाईक रैली निकालकर समाज में लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाना और नशे के नकारात्मक प्रभावों से लोगों को अवगत कराना था। इस बाइक रैली में लोगों को यह संदेश देना था कि अपने और समाज के लोगों को नशे से दूर रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ और नशे से संबंधित गतिविधियों की सूचना टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1933 एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम के मोबाईल नंबर 9479193999 पर तुरंत दें, साथ ही कहा कि नशे के खिलाफ सभी को मिलकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है, ताकि एक सुरक्षित, समृद्ध और स्वस्थ छत्तीसगढ़ बनाया जा सके।