गोपेश साहू न्यूज़ नेशन 81, महाकोशल
सेलूद/पतोरा, पाटन (जिला दुर्ग)
दिनांक: 27 जुलाई 2025 (रविवार)
पाटन विधानसभा अंतर्गत खबरनामा ग्रुप की अभिनव पहल "जन्मदिन पर पौधरोपण एवं रक्तदान सेवा महाअभियान" के तहत गोपेश साहू (संयोजक – युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ पाटन, अध्यक्ष – जैव विविधता समिति पतोरा) ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर पर्यावरण व समाज सेवा का अनूठा संदेश दिया।
गोपेश साहू द्वारा धान खरीदी केंद्र, सेलूद में आम व बेल का पौधरोपण किया गया, वहीं ग्राम पतोरा के बरइन तालाब परिसर में पर्यावरण प्रेमी युवाओं के साथ मिलकर बरगद का पौधा लगाया गया।
इस अवसर पर पाटन जनपद विधायक प्रतिनिधि जवाहर वर्मा, पत्रिका के ब्यूरो चीफ हेमंत कपुर, ग्राम पंचायत सेलूद के सरपंच खिलेश मारकंडे, उपसरपंच राकेश साहू, पूर्व पंच रवि पटेल, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
पौधरोपण के लिए तीन विशेष वृक्षों का चयन किया गया –
🔹 आम: छाया और पोषण का स्रोत
🔹 बरगद: स्थायित्व और शक्ति का प्रतीक
🔹 बेल: आरोग्य व आस्था का वृक्ष
गोपेश साहू ने कहा कि “प्रकृति हमारी माता है और उसकी सेवा सच्चा धर्म है। पौधों का संरक्षण हमारी सांस्कृतिक जिम्मेदारी है।”
इसके साथ ही उन्होंने मानवता के लिए समर्पित 45वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान भी किया। उन्होंने कहा –
"रक्तदान सबसे बड़ा जीवनदान है। यह परंपरा हर युवा को अपनानी चाहिए। एक यूनिट रक्त कई ज़िंदगियों को बचा सकता है।"
रक्तदान के इस अवसर पर भी बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व युवाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
🌱 खबरनामा ग्रुप – पाटन विधानसभा द्वारा संचालित यह अभियान स्थानीय युवाओं और नागरिकों में सेवा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भावना को बढ़ा रहा है।
👉 हर जन्मदिन पर एक पौधा लगाएं, और जब तक वो वृक्ष न बने – उसकी देखरेख करें
👉 रक्तदान करें, जरूरतमंदों को जीवनदान दें।