click to watch NN81 LIVE TV
लक्ष्मण रैकवार तेंदूखेड़ा
तेंदूखेड़ा---बीते दिन हुई मूसलाधार वारिश से जिला दमोह के तेंदूखेड़ा तहसील के राजस्व तारादेही मण्डल में बहुत सारे ग्रामों में बाढ़ एवं जल भराव की स्थिति से जूझ रहे हैं ।कई ग्रामो में बाद के कारण घरो में पानी गुस गया है गावो का मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया हैं।स्थिति की सही जानकारी रखने राहत सहायता करने एवम छति का आकलन करने के लिये अनु विभागीय अधिकारी सौरभ गन्दर्भ ने एक दल गठित किया है जिसमे तेंदूखेड़ा के तहसीलदार विवेक ब्यास को nodl अधिकारी बनाया है।और इस दल में कई कर्मचारी है जिन्हें अलग अलग ग्रामो की जिम्मेदारी सोपि है उनमें करन सिंह ठाकुर राजस्व निरीक्षक को समस्त तारादेही मण्डल की,भुवनेश्वर पवार को सारस बगली माल एवं कोटखेड़ा माल,हरि नारायण आठ्या कोबम्होरी माल,रविन्द्र सिंह को खमतरा माल,ऋषि मरावी को खमरिया शिवलाल,लोकेश चौरसिया को तारादेही साकलामाल ओर जेतगढ़ माल की जिमेदारी दी है।अनुविभागीय अधिकारी ने बताया है कि ये राजस्व अधिकारी एवं पटवारी ग्रामो में छति आकलन(निससे राहत सहायत उपलब्ध कराने) करने के पश्चाततीन दिवस के भीतर अपनी रिपोर्ट तहसील में जमा करेगे।