Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

भारतीय किसान संघ ने एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लगाएं एंव 7 सूत्रों की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सोपा-NN81

 संवाददाता प्रदीप शाक्य

तहसील नईसराय जिला अशोकनगर (म. प्र.)





अतिवृष्टि के कारण 30% किसानो की वोनी नहीं हुई भारतीय किसान संघ ने की राहत राशि की मांग



नईसरांय तहसील स्थित महाकाल धाम मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को भारतीय किसान संघ द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग महाकाल धाम डुगासरा पठार पर संपन्न हुआ । भारतीय किसान संघ द्वारा जिले की सभी तहसीलों में एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लगाएं जा रहे हैं प्रशिक्षण वर्गों में तहसील की प्रत्येक ग्राम समितियों से पांच -पांच कार्यकर्ता, संपूर्ण तहसील कार्यकारिणी, के कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति का प्रशिक्षण दिया।  प्रशिक्षण वर्ग में  तहसील  के 30 ग्राम समितियों से लगभग 100 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण वर्ग में पधारे पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि प्रदेश जैविक प्रमुख श्री जगराम सिंह यादव , प्रांतीय सदस्य राजकुमार रघुवंशी, संभाग मंत्री महेन्द्र सिंह रघुवंशी, संभाग उपाध्यक्ष रामकिशन रघुवंशी, जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी, जिला मंत्री बाबू जी यादव, तहसील अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव, तहसील मंत्री धर्मेन्द्र रघुवंशी उपस्थित रहे।


एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग समापन के बाद भारतीय किसान संघ द्वारा तहसील पहुंचकर अपनी मांगो  को रखते हुए तहसीलदार को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगे रखी उन्होंने कहा

1  नईसरांय तहसील के सभी गांव में अतिवृष्टि के कारण 70 प्रतिशत किसानो की बोनी हो पाई थी एंव 30 प्रतिशत किसानों के खेत खाली पड़े रहे अतिवृष्टि होने के कारण बोनी नहीं हो पाई जिन किसानों ने  वोनी हो गई थी यह फसल अतिवृष्टि के कारण गल कर नष्ट हो गई सभी किसानों के खेत खाली पड़े हैं एवं जिन किसानों की फसल की बुवाई हो गई थी सभी किसानों की सर्वे कराकर शीघ्र राहत राशि दिलाई जाए

2 तहसील के सभी ग्रामो  में इस बार मक्का की फसल कि वोनी हुई है इसको गिरवदारी कराकर खसरा में मक्का दर्ज किया जावे जिससे किसानों को बीमा का लाभ मिल सके

3 रवि  सीजन के पहेले डीएपी एवं यूरिया वितरण की व्यवस्था की जाए मुख्यालय तहसील से 50 किलोमीटर दूरी पर है किसानों को  खाद लेने में   को परेशानी आती है  

 किसोनो के हित में सात सूत्रों की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सोपा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes