संवाददाता अनिल खटीक
राठ ( हमीरपुर ) लोक भारती मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन राठ नगर के सत्कार वाटिका गेस्ट हाउस में 11 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें ग्यारह हिंदू जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ रोशनी संग रामकिशोर ,नेहा संग राम राजा ,लक्ष्मी संग शिवमकुमार पार्वती संग रोहित, शिव देवी संग महेश कुमार ,दीपांजलि संग अनिल कुमार ,ज्ञानवती संग महेश कुमार सपना देवी संग मनोज ,राम सखी संग मनोज कुमार ,प्रियंका सिंह संग जितेंद्र पूनम संग शिवशंकर का एक दूसरे का दामन थामकर अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की है जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य (नौरंगा) विमलेश कुमारी अहिरवार एवं राठ नगर के दानिश खान समाजसेवी और मैया दिन साहू (MD साहू) ने 11 जोड़ों को प्रमाण पत्र दिया इस तरह के सम्मेलन से कम खर्चे में शादियां होती हैं जिससे फिजूल का खर्चा नहीं होता है संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सर्वजातीय विवाह कर दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त कर लोगों को मजबूत करने का प्रयास कर रही है गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोग कम खर्चों में अपनी बहन बेटियों की शादी कर लेते हैं दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए संस्था की तरफ से एक छोटा सा प्रयास इस मौके, पत्रकार दीपक साहू(प्रबंधक),राहुल साहू(सहसंयोजक) , लल्लू साहू ,अनमोल साहू,हरि पांचाल ,के के राजपूत ,संजय साहू आलोक साहू , पत्रकार राम सिंह राजपूत ,पत्रकार अतीक खान,सभी कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।