Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई, भव्य जुलूस निकाला स्वरागिनी गायन ग्रुप ने तराने गाकर श्रद्धा सुमन किए अर्पित ।



मनावर से  पाटीदार सरिता की रिपोर्ट।

स्वरागिनी गायन ग्रुप द्वारा भारत माता के अमर सपूत, वीर बलिदानी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई । स्थानीय एवं दूर-दूर से आए गायक कलाकारों ने राष्ट्र प्रेम एवं सदाबहार फिल्मी गीत गाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

स्वरागिनी गायन ग्रुप के अध्यक्ष संदीप जाजमे के नेतृत्व में पवार कॉलोनी से ढोल बाजे के साथ आजाद जी के चित्र एवं तिरंगा हाथ में लेकर भव्य जुलूस निकाला गया। सिंघाना रोड स्थित आजाद प्रतिमा पर सभी गायक कलाकारों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा ने उनके बलिदान को याद कर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला ।

तत्पश्चात धार रोड स्थित कृषि उपज मंडी में अतिथि ओपी गंगे, अनिल मांडगे, गणेश कुशवाह जयप्रकाश सेन एवं किशोर बागेश्वर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना राजा पाठक ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण संदीप जाजमे ने दिया।

इन गायक कलाकारों ने दी प्रस्तुति __कार्यक्रम में कैलाश मंडलोई, कालूराम कुड़िया, संतोष बागेश्वर ,लोकेश चौहान ,यशस्वी जाजमे, राजा पाठक, संदीप जाजमे, किशोर बागेश्वर, मुकेश मेहता, राकेश अत्रे, गणेश शिंदे, विक्रम सोलंकी सभी मनावर, शैलेंद्र जाधव, संजय मंडलोई, रवि उटवाल, संतोष मुलेवा सभी बड़वानी, अनिल मांडगे,ओपी गंगे, पुरुषोत्तम कुलकर्णी, किशोर पवार, सुधाकर इसी सभी  सेंधवा, गणेश कुशवाहा राकेश धनगर दवाना, मोहन पाटीदार ,मुकेश पाटीदार कुआं, सुनील परमार बोरलाई, प्रेमचंद राठौर राजपुर, शेखर व्यास अंजड़ आदि गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर देश भक्ति की अलख जगा दी। कार्यक्रम में ग्रुप अध्यक्ष जाजमे का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया । देर रात्रि 1:00 बजे तक चले कार्यक्रम में कलाकारों का गायन सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए।

 कार्यक्रम का संचालन विश्वदीप मिश्रा एवं नितेंद्र मंडवाल  ने किया। आभार रिंकू संदीप जाजमे एवं किशोर बागेश्वर ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes