सेंट्रल बैंक के CSP बहरोल पर सरकारी योजनाओं का कैंप आयोजित, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लिया लाभ - NN81

Notification

×

Iklan

सेंट्रल बैंक के CSP बहरोल पर सरकारी योजनाओं का कैंप आयोजित, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लिया लाभ - NN81

26/07/2025 | जुलाई 26, 2025 Last Updated 2025-07-26T07:50:11Z
    Share on





"मैं इस वक्त मौजूद हूँ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के CSP केंद्र बहरोल सागर पर, जहाँ आज सरकारी योजनाओं के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसी लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई और मौके पर ही पंजीकरण भी किया गया।"


ग्राहक (नाम - रामेश्वर यादव):

"मुझे आज यहाँ आकर पता चला कि सरकार इतनी कम रकम में इतनी बढ़िया योजना चला रही है। मैंने PMSBY और APY दोनों में पंजीकरण करा लिया।"


CSP संचालक (मयंक लोधी):

"हमने बहरोली क्षेत्र के लोगों को इन योजनाओं से जोड़ने का बीड़ा उठाया है। आज के कैंप में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया और 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए। हमारा प्रयास है कि हर ग्रामीण इन योजनाओं से जुड़कर अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करे।"


बैंक अधिकारी (Kuldeep Mishra ):

"हम ऐसे कैंप लगातार लगाते रहेंगे ताकि सरकारी योजनाओं की पहुँच अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित की जा सके।"



"बहरोली के CSP केंद्र पर लगे इस शिविर ने यह दिखाया कि अगर सही जानकारी और मार्गदर्शन मिले, तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग जागरूक होकर सरकारी योजनाओं से लाभ उठा सकते हैं।"