पंडो परिवारों के लिए यहां पानी, बिजली और आंगनबाड़ी भी नहीं, नाराज सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार - NN81

Notification

×

Iklan

पंडो परिवारों के लिए यहां पानी, बिजली और आंगनबाड़ी भी नहीं, नाराज सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T13:08:32Z
    Share on


रिपोर्टर:कृष्णा कुमार


सूरजपुर छत्तीसगढ़/ सूरजपुर ओडग़ी.सांसद चिंतामणि महाराज गुरुवार को ओडग़ी विकासखंड के दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत छतौली के आश्रित ग्राम बड़वारीपारा पहुंचे। यहां 35-40 पंडो परिवार निवास करते हैं। सांसद ने यहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और निराकरण का भरोसा दिया। वहीं सांसद ने गांव में मूलभूत सुविधाओं पानी, बिजली, आंगनबाड़ीव स्कूल की कमी व समस्याएं देखकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई।


दरअसल ग्राम पंचायत छतौली में 35-40 पंडो जनजाति परिवार मूलभूत सुविधाओं से वर्षों से वंचित हैं। पानी, बिजली जैसी समस्याएं लंबे समय से बनी हुईं हैं। स्कूल व आंगनबाड़ी भी नहीं हैं। ऐसी स्थिति तब है जब जनजातियों के लिए ही पीएम जनमन योजना संचालित की जा रही है। इसके अलावा भी केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं।


सांसद ने योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई व अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तत्काल स्कूल व आंगनबाड़ी प्रारंभ करने के निर्देश दिए।