रहटगांव मे सुनार की दुकान पर हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद - NN81

Notification

×

Iklan

रहटगांव मे सुनार की दुकान पर हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद - NN81

24/07/2025 | जुलाई 24, 2025 Last Updated 2025-07-23T18:54:34Z
    Share on


संवाददाता संजू नामदेव 

लोकेशन हरदा एमपी 

हरदा फरियादी ने अनिल सोनी पिता दिनेश कुमार सोनी निवासी रहटगांव व्दारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 14.07.25 को दरमियानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा मेरी दुकान के उपर लगे टीन शेड को उचकाकर शीलिग हटार दुकान के अंदर प्रवेश कर पुराने बदेले की चांदी को जेवरात एक नग करदोरा पट्टे का जिस पर पीसी की सील लगी है, एक सगरीये करदोरा चार चैन वाला जिस पर जीपी की सील लगी है एव छोटे कान के कुडंल पैर की पयाल मद्रासी पट्टी राजकोटी पट्टी वजन करीबन सवा किलो कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 210/25 धारा 303 (1), 331 (4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) टिमरनी द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु थाना रहटगांव से विशेष दल गठित किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये आसपास लोगों से मुखबिर से लगातार चर्चा करते पूछताछ काफी मशक्कत के बाद मुखबिर सूचना पर संदेही अनिकेत पिता नानकराम परते उम्र 22 साल नि. जामवाडी रहटगांव को दबिश देकर पकडा जिससे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया | आरोपी अनिकेत के पेश करने पर चोरी गया सम्पूर्ण मशरुका चादी के जेवरात कुल वजनी सवा किलो कीमती 90000 रुपये विधिवत जप्त किये एव आरोपी को गिरफ्तार किया। रहटगांव हरदा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदा, अति. पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन में चोरी के आरोपी की पतारासी एवं शत प्रतिशत माल बरामद कर व्यवसायिक दक्षता का परिचय दिया गया है। एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया, थाना प्रभारी रहटगॉव उनि मानवेन्द्र सिंह भदौरिया उनि संतोष बामने, आर. 143 अजय तिवारी प्रआर. 141 देवेन्द राव, आर. 348 ब्रजेश चौहान, मजार. 383 ललिता सुरागे, आर 307, खीन्द्र गौतम, सैनिक 47 मागीलाल आरोपियों की तलाश पतारसी एवं माल बरामदगी में विशेष भूमिका रही।


वाईट, एसपी अभिनव चौकसे हरदा