एक पेड़ मां के नाम 🍃
📍 स्थान: बक्सवाहा | ✍️ रिपोर्टर: जतिन राय
आज बक्सवाहा के उत्कृष्ट विद्यालय में “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पत्रकारों और शिक्षकों ने मिलकर एक पौधा रोपा।
इस सराहनीय पहल में लोक शिक्षण सागर संभाग के संयुक्त संचालक मृत्यंजय कुमार उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य पवन राय जी, शिक्षक राकेश तिवारी जी, चाँद बाबू जी, साथ ही पत्रकार बंधु राजू दुबे जी, जतिन राय जी, अभिषेक असाटी जी, रत्नेश रागी जी, प्रिंस तिवारी जी, अनिल जैन (बड़कुल) जी, पारस तिवारी जी, अंशुल असाटी जी और मोहित जैन जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस मौके पर भावुक होते हुए एक संदेश भी दिया गया