पाटन।
भारत सरकार जलशक्ति मंत्रालय पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा गांवों में स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों और जागरूकता अभियान की जानकारी लेने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत विभिन्न ग्रामों में स्वच्छता का जायजा लेने के लिए लखनऊ की टीम दुर्ग जिले के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण करने पहुंची। गौरतलब है कि इसी सर्वेक्षण के आधार पर राज्य जिले और ब्लाक की स्वच्छता की रैंकिंग की जाएगी। पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत छाटा में टीम द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। लखनऊ टीम के प्रमुख हर्ष देवांगन ने ग्राम छाटा में स्वच्छता के कार्यों की तारीफ की और बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में स्वच्छता सर्वे का कार्य चल रहा है जिसमें आज ग्राम पंचायत छाटा में टीम द्वारा सार्वजानिक स्थलों, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन गोठान, सेग्रीगेशन यार्ड, बाज़ार परिसर, सोखता गड्ढा, नाडेप, वर्मी कंपोस्ट, सामुदायिक शौचालय, त्रिस्तरीय फिल्टर टैंक, अमृत सरोवर, चेक डेम, पानी जमाव वाले स्थानो का निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों से स्वच्छता के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। स्वच्छता समूह से गांव में कचरा कलेक्शन के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त सीईओ पाटन श्वेता यादव, सरपंच कमलेश चेलक, सचिव प्रदीप चंद्राकर, राहुल साहू, तकनीकी सहायक दुर्गेश यादव, परमानंद चंदेल, द्रौपदी चेलक, अर्चना चेलक, मंजू साहू सहित स्वच्छता समूह की महिलाएं और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।