सूरजपुर पुलिस महिला रक्षा टीम का डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने हरि झण्डी दिखाकर किया रवाना। महिलाओं के लिए निडर बातावण बनाने महिला रक्षा टीम स्कूलों, कालेजों के पास करेगी पेट्रोलिंग। NN81

Notification

×

Iklan

सूरजपुर पुलिस महिला रक्षा टीम का डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने हरि झण्डी दिखाकर किया रवाना। महिलाओं के लिए निडर बातावण बनाने महिला रक्षा टीम स्कूलों, कालेजों के पास करेगी पेट्रोलिंग। NN81

11/07/2025 | जुलाई 11, 2025 Last Updated 2025-07-11T12:48:44Z
    Share on



संवादाता कृष्णा कुमार

सूरजपुर छत्तीसगढ़/10/07/2025" सूरजपुर जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने एवं महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम स्कूल-कालेजों के आसपास, शहरी व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिला पुलिस बल की उपस्थिति, सतत् पेट्रोलिंग तथा महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता के आयोजन कराने के उद्देश्य को लेकर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप को नोडल अधिकारी नियुक्त कर 9 सदस्यीय महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की महिला रक्षा टीम का गठन किया गया है। गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को जिला पुलिस कार्यालय से गठित महिला रक्षा टीम को डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर व एएसपी संतोष महतो ने हरी डण्डी दिखाकर रवाना किया। 




डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि समय की आवश्यकता के अनुरूप पुलिस की भूमिका बढ़ी है, गठित इस महिला रक्षा टीम का उद्देश्य जिले की महिलाओं-छात्राओं के लिए निडर वातावरण बनाना, महिलाओं को अपराधों से बचने के उपाय बताना, कुछ होने पर पुलिस को आसानी से सम्पर्क करने के लिए प्रेरित करना है, सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में जागरूक करने यह टीम स्कूल कालेजों सहित अन्य जगहों पर पहुंचेगी साथ ही स्कूल-कालेज लगने एवं छूटने के दौरान सतत् पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखेगी। इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी, निरीक्षक जावेद मियांदाद, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी  बृजकिशोर पांडे, साइबर सेल प्रभारी राकेश यादव मौजूद रहे।

गठित महिला रक्षा टीम में प्रभारी एसआईं पुष्पा तिर्की को बनाया गया है साथ ही महिला प्रधान आरक्षक ग्रेसमनी मिंज, फूलमती राजवाड़े, महिला आरक्षक नमिता केरकेट्टा, अश्विन, ममता केरकेट्टा, चंदा भास्कर, रोशनी सिंह व देशमति सिंह इस टीम में शामिल है।