लक्ष्मण रैकवार तेंदूखेड़ा
तेंदूखेड़ा----दिनाक 27जुलाई को झालोन निवासी राम शंकर के द्वारा उप वन मण्डल अधिकारी तेंदूखेड़ा के समकध8एक आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमे झालोन ग्राम की तारादेही एवं सागर रोड पर वन भूमि में अतिक्रमण की जांच कराने के लिये आवेदन किया था, साथ वन परिक्षेत्र अधिकारी ने इन पर कोई कार्यवाही नही की थी उन पर भी कार्यवाही करने के लिये निवेदन किया था।इस जाच हेतु एक जाच दल बनाया गया था जिसका अध्यक्ष तेजगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी नीरज पांडे कोबनाया गया था साथ महेंद्र खरे को भी इस जाच दल में शामिल किया था जाच दल ने मौके पर पहुच कर सिर्फ दस मिनिट में जाच खत्म कर दी ओर दोनो सड़को पर सिर्फ तीन लोगों के द्वारा अतिक्रमण करना पाया गया ऐसी जाच रिपोर्ट बनाई।आवेदक ने इस जाच के खिलाफ कलेक्टर महोदय एवं वन मण्डल अधिकारी को एक आवेदन दिया है कि ग्राम झालोन में वन भूमि में लगभग 100 से अधिक लोग कब्जा करके रह रहे हैं।जबकि जाच दल ने सिर्फ तीन लोगों को ही दोषी माना हैं जिन लोगो के खिलाफ जाच में नाम दिए हैं वह मेरु जान के दुश्मन बने हुए हैं।आवेदक के अनुसार ग्राम झालोन में अतिक्रमण का एक माफिया काम कर रहा है जिसमे वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत है।राम शंकर ने आवेदन के माध्यम से फिर से किसी दूसरी जाच इजेन्सी के द्वारा जाच क्रण्ड5की मांग की है और वन परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मसीही को तुरन्त सस्पेंड करके किसी दूसरे योग्य अधिकारी की नियुक्ति की जाए।