पवित्र सावन माह में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सामूहिक किया गया रुद्राभिषेक - NN81

Notification

×

Iklan

पवित्र सावन माह में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सामूहिक किया गया रुद्राभिषेक - NN81

21/07/2025 | जुलाई 21, 2025 Last Updated 2025-07-21T12:46:58Z
    Share on


नानपारा बहराइच l नानपारा के शिवालय बाग, विश्वनाथ मंदिर, काली कुंडा मंदिर ,मंगली बाबा मंदिर ,जंगली बाबा मंदिर प्राचीन मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी दिखाई पड़ी I  सावन माह के दूसरे सोमवार को सभी मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे गूंजे तथा सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही I उधर नानपारा के शिवालय बाग मंदिर में वृंदावन से आए पंडितों ने 108 सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया सैकड़ो श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के बाद भंडारे का आयोजन हुआ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया I रुद्राभिषेक का आयोजन नानपारा के आचार्य रघुवीर पाठक ने करवाया जिसमें मथुरा वृंदावन धाम से आए आचार्य प्रद्युम्न शास्त्री और अमन शास्त्री ने बड़े ही विधि विधान से भक्तों को पूजन कराया और भगवान शिव का रुद्राभिषेक सभी भक्तों ने बड़े ही भक्ति भाव से किया वृंदावन से आए आचार्य जी ने बड़े ही भक्ति भाव से आरती करवा कर फिर भजन कीर्तन करते हुए पूजन का समापन किया गया I 108 रुद्राभिषेक में नगर के अजय गुप्ता, पंकज जयसवाल सहित नगर  और ग्रामीणों ने शिवालय बाग में रुद्राभिषेक किया I