लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट
तेंदूखेड़ा
जिसमें पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नाती हजरत इमाम हुसैन हसन हुसैन और उन के 72 जा नशीन साथियों की शहादत में मनाया जाता है
इन्होंने इस्लाम को बचाने और हक की राह की खातिर अपने पूरे घर के घर को कुर्बान कर दिया था लेकिन यजीद से हाथ नहीं मिलाया इसीलिए हुसैन आज भी सबके दिलों में जिंदा है
और नगर के सभी समुदायों के लोगों ने मिल जुलकर जगह जगह जुलुश का स्वागत किया साथ ही नगर का अखाड़ा के साथ नगर के व ग्राम झरौली के ताजिया सवारियां और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए जिसमें नगर तेंदूखेड़ा की जामा मस्जिद के इमाम हाफिज खालिद रजा सदर अब्दुल शमी ( अध्यक्ष ) नायब सदर हाजी डॉ अब्दुल अजीज खान ( उपाध्यक्ष )
अब्दुल सलाम खान खलील खान सोनू खान एंजी साबिर खान रहीश खान कल्लू बाबा शोएब खान इदरीश खान फिरोज खान शहजाद खान शेख जुम्मन शेख गफूर सलीम खान अक्कू भाई भूरा खान नसीम शाह शहीद शाह बबलू टेलर इत्यादि सभी मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए !