यादें हुसैन शहीदाने कर्बला हर साल की तरह इस साल भी यादें हुसैन शहीदाने कर्बला नगर तेंदूखेड़ा में बड़ी धूम धाम से मनाया गया - NN81

Notification

×

Iklan

यादें हुसैन शहीदाने कर्बला हर साल की तरह इस साल भी यादें हुसैन शहीदाने कर्बला नगर तेंदूखेड़ा में बड़ी धूम धाम से मनाया गया - NN81

06/07/2025 | जुलाई 06, 2025 Last Updated 2025-07-06T15:43:23Z
    Share on


लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट

तेंदूखेड़ा

 जिसमें पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नाती हजरत इमाम हुसैन हसन हुसैन और उन के 72 जा नशीन साथियों की शहादत में मनाया जाता है 

      इन्होंने इस्लाम को बचाने और हक  की राह की खातिर अपने पूरे घर के घर को कुर्बान कर दिया था लेकिन यजीद से हाथ नहीं मिलाया इसीलिए हुसैन आज भी सबके दिलों में जिंदा है

     और नगर के सभी समुदायों के लोगों ने मिल जुलकर जगह जगह जुलुश का स्वागत किया साथ ही नगर का अखाड़ा के साथ नगर के व ग्राम झरौली के ताजिया सवारियां और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए  जिसमें नगर तेंदूखेड़ा की जामा मस्जिद के इमाम हाफिज खालिद रजा सदर अब्दुल शमी ( अध्यक्ष ) नायब सदर हाजी डॉ अब्दुल अजीज खान ( उपाध्यक्ष ) 

अब्दुल सलाम खान खलील खान सोनू खान एंजी साबिर खान रहीश खान कल्लू बाबा  शोएब खान इदरीश खान फिरोज खान शहजाद खान शेख जुम्मन शेख गफूर सलीम खान अक्कू भाई भूरा खान नसीम शाह शहीद शाह बबलू टेलर इत्यादि सभी मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए !