छत्रपाल सिंह चौहान
सीहोर जिले के बुधनीय क्षेत्र में जब खुशी की लहर दौड़ पड़ी की बुधनी तहसील के एक छोटे से गांव बकतरा के भगवत सिंह चौहान पिता देवी सिंह चौहान शिक्षक ने जिले ही नहीं समस्त क्षेत्र का मान और गौरव बढ़ाया तब पता चला कि भगवत सिंह चौहान अब कनाडा में रिसर्च करेंगे यह खबर सुनते ही समस्त क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी
कि अब भगवत सिंह चौहान एक वैज्ञानिक के रूप में कनाडा में रिसर्च कर अपनी सेवा देंगे
11 अगस्त 1993 में बकतरा के सरकारी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक देवी सिंह चौहान के यहां जन्मे भगवत सिंह चौहान अब पोस्ट डॉक्टरल पोजीशन ऑफ़ आई एन आर एस इंस्टिट्यूट कनाडा ज्वाइन करेंगे
प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकतरा से 12 बी 88.8 प्रतिशत से उत्तीर्ण कर रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन
क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान भोपाल में 2015 में स्नातक उपाधि बीएससी एवं बी.एड करने के बाद जे.ए.एम कंपटीशन एग्जाम जु आईट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स उत्तीर्ण कर आईआईटी गोहाटी से2017 में एमएससी भौतिक शास्त्रकी उपाधि प्राप्त की नेट गेट जेस्ट उसके उपरांत की परीक्षा पास कर 2020 में एचडी आईआईटी गोहाटी जुलाई 2025 में पी. एचडी की उपाधि प्राप्त की
अब भगवत सिंह चौहान कनाडा में देंगे अपनी रिसर्च सेवाएं
जिस पर समस्त क्षेत्र वासियों ने एवं ग्रामवासियों ने भगवत सिंह को शुभकामनाएं