Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सीहोर जिले की बुधनी तहसील के बकतरा गांव में सरकारी शिक्षक एवं मध्यम वर्ग के परिवार में जन्मे भगवत सिंह चौहान ने किया समस्त जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन - NN81




छत्रपाल सिंह चौहान

सीहोर जिले के बुधनीय क्षेत्र में जब खुशी की लहर दौड़ पड़ी की बुधनी तहसील के एक छोटे से गांव बकतरा के  भगवत सिंह चौहान पिता देवी सिंह चौहान शिक्षक ने जिले ही नहीं समस्त क्षेत्र का मान और गौरव बढ़ाया तब पता चला कि भगवत सिंह चौहान अब कनाडा में रिसर्च करेंगे यह खबर सुनते ही समस्त क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी 

कि अब भगवत सिंह चौहान एक वैज्ञानिक के रूप में कनाडा में रिसर्च कर अपनी सेवा देंगे 


11 अगस्त 1993  में  बकतरा के सरकारी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक देवी सिंह चौहान के यहां जन्मे भगवत सिंह चौहान अब  पोस्ट डॉक्टरल पोजीशन ऑफ़ आई एन आर एस इंस्टिट्यूट कनाडा ज्वाइन करेंगे 

प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल  हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकतरा से  12 बी 88.8 प्रतिशत से उत्तीर्ण कर रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन

क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान भोपाल में 2015 में स्नातक उपाधि  बीएससी एवं बी.एड  करने के बाद जे.ए.एम कंपटीशन एग्जाम जु आईट  एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स उत्तीर्ण कर आईआईटी गोहाटी से2017 में  एमएससी भौतिक शास्त्रकी उपाधि प्राप्त की नेट गेट जेस्ट  उसके उपरांत की परीक्षा पास कर 2020 में एचडी आईआईटी गोहाटी  जुलाई 2025 में पी. एचडी की उपाधि प्राप्त की 


अब भगवत सिंह चौहान कनाडा में देंगे अपनी रिसर्च सेवाएं 

जिस पर समस्त क्षेत्र वासियों ने  एवं ग्रामवासियों ने भगवत सिंह को शुभकामनाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes