महाराष्ट्र के जळगाव से चंदू खरे की रिपोट
आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पूरे महाराष्ट्र से वारकरी और भक्त गण विठ्ठल भगवान के दर्शन के लिए पंढरपुर जाते हैं। कुछ वारकरी बड़े पैमाने पर दिंडी का आयोजन कर के विट्ठल भगवान और संत दर्शन के लिए भजन गाते हुए पैदल जाते हैं। इसके प्रतिरूप में कासमपुरा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय ने दिंडी का आयोजन कर के पूरे गांव में भक्ती मय माहौल बना दिया। दिंडी में विट्ठल रखुमाई के जीवंत दृश्य प्रस्तुत करके , गाव वाशियो का ध्यान आकर्षित किया। सभी छात्र और शिक्षक वारकरी वेशभूषा में थे, ऐसा लग रहा था जैसे यह पंढरपुर जाणे वाली दिंडी हो। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष योगेश भाऊ राजपूत, मेघताई राजपूत, मुख्याध्यापक किरण चौधरी सर, राजेंद्र परदेशी सर, तायडे सर, सतीश सर, निकम मैडम, भोई मैडम एवं समस्त स्टॉप शामिल थे,
न्यूज नेशन के लिए जलगाव से चंदू खरे