कासमपुरा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर दिंडी का आयोजन किया गया - NN81

Notification

×

Iklan

कासमपुरा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर दिंडी का आयोजन किया गया - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T05:41:07Z
    Share on

 


महाराष्ट्र के जळगाव से चंदू खरे की रिपोट

आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पूरे महाराष्ट्र से वारकरी और भक्त गण विठ्ठल भगवान के दर्शन के लिए  पंढरपुर जाते हैं। कुछ वारकरी बड़े पैमाने पर  दिंडी का आयोजन कर के विट्ठल भगवान और संत दर्शन के लिए भजन गाते हुए पैदल जाते हैं। इसके प्रतिरूप में कासमपुरा  माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय ने दिंडी का आयोजन कर के पूरे गांव में  भक्ती मय माहौल बना दिया। दिंडी में विट्ठल रखुमाई के जीवंत दृश्य  प्रस्तुत करके ,  गाव वाशियो का ध्यान आकर्षित किया।  सभी छात्र और शिक्षक वारकरी  वेशभूषा में थे, ऐसा लग रहा था जैसे यह पंढरपुर जाणे वाली  दिंडी हो।  इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष योगेश भाऊ राजपूत, मेघताई राजपूत, मुख्याध्यापक किरण चौधरी सर, राजेंद्र परदेशी सर, तायडे सर, सतीश सर, निकम मैडम, भोई मैडम एवं समस्त स्टॉप शामिल थे,

न्यूज नेशन के लिए जलगाव से चंदू खरे