हरदा जिले की तहसील सिराली में/श्रावण मास के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर नगर के गायत्री मंदिर परिसर स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवभक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव का पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक किया मंदिर के पुजारी सचिन दीक्षित ने बताया कि इस पवित्र स्थल की विशेष मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु श्रावण सोमवार को यहां चने की दाल चढ़ाता है, वह अपने जीवन के ऋण से मुक्त हो जाता है। यहां की मान्यता है कि सच्चे मन से की गई हर प्रार्थना और मनोकामना पूर्ण होती है।
श्रावण सोमवार को सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने "हर हर महादेव" के जयघोष के साथ पूजा-पाठ किया। श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-समृद्धि और ऋण मुक्ति की कामना करते हुए शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और चने की दाल अर्पित की।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला, जहां भक्तों की आस्था शिवभक्ति में लीन नजर आई।