बेमेतरा छत्तीसगढ़ संवाददाता - परमेश्वर यादव
बेमेतरा - जिले के ग्राम रौद्रा के छोटे छोटे बच्चों में इस पवित्र सावन मास पर शिव भक्ति का अद्भुत राग देखने को मिला। 8-9 वर्ष के छोटे छोटे बच्चों द्वारा पैदल कावड़ यात्रा किया गया जिसमे ग्राम रौद्रा से जल लेकर नर्मदा धाम भेड़नी मे शिव जी को समर्पित किया गया तथा नर्मदा धाम भेड़नी से जल लेकर लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर सपाद लक्षेश्वर धाम मे विराजित शिवजी को जल समर्पित किया गया। महाराज जी के द्वारा विधि विधान से भगवान शिव जी का जलाभिषेक इन बच्चों के द्वारा किया गया । सपाद लक्षेश्वर धाम में सवा लाख शिवलिंग का स्थापना किया जा रहा है जो विश्व का ऐतिहासिक मंदिर बन रहा है । इसकी स्थापना जगतगुरु शंकराचार्य के द्वारा किया जा रहा है । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों द्वारा बड़े ही धूमधाम से कावड़ यात्रा किया गया। इस कावड़ यात्रा मे ढारेन्द्र साहू , बिट्टू साहू , विकाश , पूनम , नीलेन्द्र , भीमा , भावेश ,कबीर , समीर , टकेश्वर , मोहन , ताम्रधवज एवं वीरेंद्र शामिल रहे। साथ ही बच्चों ने वहा चल रहे भागवत कथा का भी रसपान किया । उक्त जानकारी ग्राम रौद्रा निवासी लोकनाथ यादव द्वारा प्राप्त हुआ।