शासकीय माध्यमिक शाला बहिंगा में एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। NN81

Notification

×

Iklan

शासकीय माध्यमिक शाला बहिंगा में एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। NN81

27/07/2025 | जुलाई 27, 2025 Last Updated 2025-07-27T16:59:23Z
    Share on

 


click to watch NN81 LIVE TV

बेमेतरा छत्तीसगढ़ संवाददाता परमेश्वर यादव 

बेमेतरा - संकुल केंद्र डंगनिया ब के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला बहिंगा में बच्चों और शाला के स्टाफ ने मिलकर शाला परिसर में एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया। और उसकी देखभाल सुरक्षा की जिम्मेदारी की संकल्प लिया। प्रधान पाठक नंदकुमार साहू ने कहा कि वृक्षारोपण से हमारा पर्यावरण स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा रहता है। जो हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। संकुल समन्वयक राजा सिंह वर्मा ने कहा कि यह वृक्षारोपण की यह पहल बहुत महत्वपूर्ण और जरूरी है। पर्यावरण के प्रति हम सब की बहुत महती जिम्मेदारी है कि सब लोग मिलकर इसकी सुरक्षा करें। जितना हो सके अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए। इस अवसर पर शाला के शिक्षक सुनील सोनी, बिंदु साहू, चम्पा साहू और शाला के विद्यार्थी उपस्थित रहे।।