राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए डॉ संजय बसाक - NN81

Notification

×

Iklan

राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए डॉ संजय बसाक - NN81

01/07/2025 | जुलाई 01, 2025 Last Updated 2025-07-01T11:01:50Z
    Share on


 बस्तर से सुमित बाजपेई की रिपोर्ट

बस्तर माटी पुत्र डॉ संजय बसाक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर को एक गरिमा पूर्ण समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम रमन डेका के हाथों पुरस्कृत किया गया। विदित हो की डॉक्टर संजय बसाक बस्तर के सुदूर क्षेत्र सुकमा ,बस्तर ,नारायणपुर, कोंडागांव ,कांकेर ,और दंतेवाड़ा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रहने के बाद वर्तमान में बस्तर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं ।उनके कार्यकाल में कोंडागांव अस्पताल को कायाकल्प के तहत पुरस्कृत किया गया और उनके द्वारा ही जिला अस्पताल में हमर लैब प्रारंभ किया गया।


बस्तर में जिला मलेरिया अधिकारी के पद पर रहते हुए दरभा ,लोहंडीगुड़ा जैसे मलेरिया ग्रसित क्षेत्र के लिए विशेष रूप से कार्य किया जिसमें मलेरिया प्रकरणों में गिरावट आई।  इसी तरह नारायणपुर जैसे सुदूर क्षेत्र में काम करते हुए मलेरिया और महामारी नियंत्रण के लिए विशेष कार्य किया। इनके इन्हीं उपलब्धियों के  लिए दिनांक 28.6.2025 को रायपुर में यह सम्मान दिया गया। इससे पहले भी डॉक्टर संजय बसाक को कई संस्थाओं द्वारा उनके उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया जा चुका है।