जनपद पंचायत लांजी के सभागार में 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से लांजी राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया। जिसका प्रमुख उद्देश्य लांजी क्षेत्र के ऐसे हितग्राही जिन्हे वनाधिकार पट्टा सहित शासकीय योजना का लाभ दिया जाना है जो कि146 एकल सुविधा केन्द्रों के माध्यम से यह प्रक्रिया पूर्ण होगी। पुलिस अधीक्षक आत्तित्य मिश्रा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एसडीओपी लांजी ओमप्रकाश भापुसे, एसडीओपी परसवाड़ा एसडीएम कमलचंद सिंहसार, उपवनमण्डलाधिकारी राकेश अड़कने, सीईओ रामगोपाल यादव, थाना प्रभारी लांजी, बहेला, किरनापुर, सहित लांजी किरनापुर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी, राजस्व अमला एवं वन अमला उपस्थित रहा। बैठक में हितग्राहियो को वन अधिकार पट्टा एवं स्थाई, जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने को लेकर आवश्यक चर्चायें कि गई। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि जल्द से जल्द हितग्राहियों को उक्त योजना के तहत लाभ मिल सके।
इस संबंध में लाजी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलचद सिंहसार के द्वारा बताया गया कि 26 जुलाई को बन विभाग, पुलिस विभाग, तथा राजस्व एवं ग्राम पंचायत सचिवों की वनाधिकारी पट्टा को लेकर बैठक आयोजित की गई। पुलिस विभाग के द्वारा वनाधिकारी पट्टे को लेकर काफी हितग्राहियो को संकलित कर रही है साथ ही जो आवश्सक दस्तावेज बनाये जाने है वन क्षेत्रों के लोगो के लिये उस हेतु भी पुलिस विभाग मेहनत कर रहा है। जिस हेतु राजस्व एवं वन विभाग के सहयोग को लेकर इस संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में दिशा निर्देश दिये गये कि कैसे विभाग को कार्य करना है, किन दस्तावेजो की आवश्यकता होगी, कैसे जनता को लाभ दिया जाये इन सभी कार्यों के लिये दिशा निर्देश दिये गये है। आपने यह भी बताया कि वन क्षेत्र में 2005 से पहले निवासरत लोग काबिज है उन्हे बनाधिकारी पट्टे का लाभ दिया जायेगा।