Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

ग्राम पतोरा में यूनिसेफ दक्षिण एशिया प्रमुख का दौरा, स्वच्छता एवं जल प्रबंधन कार्यों की प्रशंसा - NN81



पतोरा (23 जुलाई 2025, बुधवार)।

आज ग्राम पतोरा के लिए गौरवपूर्ण अवसर रहा जब अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ के दक्षिण एशिया प्रमुख एवं उनकी टीम ने ग्राम पंचायत पतोरा, देऊरझाल पंचायत कार्यालय भवन स्थित FSTP (Faecal Sludge Treatment Plant) परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गाँव की स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल स्रोतों एवं FSTP संचालन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा परिसर का भ्रमण कर कार्यों की गहन समीक्षा की।


यूनिसेफ प्रतिनिधियों ने FSTP परियोजना के सफल संचालन एवं उसके लाभों को जानकर ग्राम पंचायत, वाटर ऐड और स्वच्छ भारत मिशन की प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय कार्य बताया।


इस अवसर पर वाटर ऐड से स्टेट प्रोग्राम डायरेक्टर श्री मानस जी एवं उनकी टीम, PHED के अधिकारीगण, जिला पंचायत एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्रतिनिधि, ग्राम सरपंच भुवनेश्वर साहू, जनपद सदस्य श्रीमती चंद्रिका चित्रसेन कलिहारी, महेंद्र साहू (सचिव) एवं पंचगण - हेमचंद ठाकुर, चित्रसेन कलिहारी, श्रीमती एकता साहू, श्रीमती दीप्ति श्रीवास, श्रीमती सरस्वती साहू, कामिन देशलहरे, मुकेश चांदने उपस्थित रहे।


साथ ही सीएफ लोकेश्वर साहू, डीसी शौरभ कुमार, पुरुषोत्तम कुर्रे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता ग्राही, जल बिहान दीदी, महिला समूह सदस्य, पंचायतकर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।


– रिपोर्ट: गोपेश साहू

(पत्रकार – न्यूज़ नेशन 8, महाकोशल)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes