लोकेशन,,,कोरबा
रिपोर्टर,,अजय तिवारी
,लोकाचार को मजबूती देने के लिए कोरबा के बालको क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने श्रावण कृष्ण अमावस्या को हरेली पर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की।
इसके लिए पारंपरिक विधान की पूर्ति की गई। एक बालिका को छत्तीसगढ़ महतारी की वेशभूषा में प्रस्तुत किया गया। यह श्रद्धा और समर्पण दिखााने की कोशिश की। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन गुरुवार को बालको नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित हरेली पर्व पर शामिल हुए। मंत्री देवांगन ने नांगर और क़ृषि कार्य में उपयोग होने वाले सामग्रियों की पूजा अर्चना की। मंत्री ने हरेली समिति के अध्यक्ष को घोषणा की अगले बार एक लाख की राशि प्रदान की जाएगी हरेली के इस पवन पर्व पर बालको नगर में छत्तीसगढ़ के धमतरी से लोकप्रिय कलाकार सुंदर प्रदर्शन किया साथी साथ मटकी फोड़ एवं डेडी दौड़,नारियल फेक का सुन्दर कार्यक्रम हुआ।।