Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

भगवानपुर मे हाई स्कूल के छात्रों को साइबर कॉप जनजागरूता की दी जानकारी— विराट - NN81

संवाददाता कृष्णा कुमार

 सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर जिले के थाना प्रेमनगर क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत भगवानपुर में  साइबर कॉप जनजागरूकता  अभियान के तहत छात्र छात्राओं को नए कानून,साइबर ठगी, यातायात नियमों की जानकारी देते हुए छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया गया


तथा संस्कार युक्त आचरण व्यवहार कर अपने जीवन में मान प्रतिष्ठा अर्जित कर समाज में अपनी पहचान स्थापित कर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए


आधुनिक समय में ज्ञान विज्ञान के साथ अपने परिवार व रीति रिवाज का जीवन में योगदान व महत्व के बारे में जानकारी देते हुए हमेशा दूसरों की मदद सहयोग के लिए कार्य करने वाले ही इतिहास बनाते ऐसे प्रेरणादायक बातें कही,, उन्होंने अपराध से बचने की अपील किया, कहा अपराध इंसान को नर्क मे पहुंचा देता है, बताया की अपराध छोटा हो या बड़ा अपराध का अंत नहीं होता इसलिए भाई चारे के साथ सदैव अच्छे विचार से मन लगाकर शिक्षा दीक्षा ग्रहण करना चाहिए, कहा भविष्य मे लक्ष्य बड़ा लेकर आगे बड़े, कहा नौकरी के लिए शिक्षा ग्रहण नहीं करना चाहिए, कहा नौकरी देने वाला मालिक बनने का संकल्प लेना चाहिए, अंत मे कहा आज अंग्रेजी जरूरी इसलिए लिए हो गया की दवाई अंग्रेजी मे लिखा होता है, क़ृषि कार्य के खाद बीज से लेकर हर वस्तु अंग्रेजी भाषा मे लिखा होता है, इतना ही नहीं मोबाईल चलाने मे भी अंग्रेजी का प्रयोग हो रहा है ऐसे मे पढ़ाई आवश्यक है इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मराबी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय श्याम, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य नयन तारा सिरदार, विजय सिरदार, सरपंच पंच तथा विद्यालय के स्टाप मे पुलिस के जवान मौजूद थे 



भगवानपुर मे हाई स्कूल के छात्रों को साइबर कॉप जनजागरूता की दी जानकारी— विराट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes