खेमराज सिंह बनफरे
बालाघाट
शिविर मे शासन की समस्त योजनाओ के स्टाल लगाये गए.. मध्य प्रदेश दिन दयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रमिंन् आजिविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत ग्राम नल्लेझरी के मा दुर्गा एवम गणेश आजिविका स्व सहायता समूह ग्राम देवर बेली से गंगा आजिविका स्व सहायता समूह को कुल 450000 का प्रथम Ccl ऋण वितरण किया गया.. ग्रमिंन् आजिविका मिशन के द्वारा ग्राम की सभी महिलाओ से समूह मे जुड़ने के लिए अपील की गई. एवम आजिविका मिशन के साथ जुड़ने के लाभ भी बताये गए. साथ ही पौधा रोपण हेतु हितग्राही चयन व प्राथमिक दस्तावेज के विषय मे जानकारी दी गई.. कार्य क्रम मे मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट, IG सर , SDM सर लांजी, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत लांजी, आजिविका मिशन से सुनीता चन्ने, अतीत फुलमारी निर्भया संकुल स्तरीय संगठन की अध्यक्ष ममता दान्द्रे सचिव रानी शेख, सीनियर crp रविता साबले , प्रदान संस्था से निकुंज हनवत, IFC की समस्त CRP उपस्थित रहे..