बलराम यादव
पाटन। दुर्ग पाटन स्टेट हाइवे पर सेलूद और गोड़पेंड्रि के मध्य प्रसाद बाड़ी के पास आज सुबह सुबह एक बड़ी दुर्घटना घट गई। एक हाईवा और ट्रेक्टर में जबरदस्त भिड़ंत हो गया। इस भिड़ंत में हाइवा और ट्रेक्टर का इंजन बुरी तरह क्षति हुई है। वही दोनों वाहन के ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह पूरा घटना का एक ही कारण है कि कुछ खदान संचालकों और वाहन चालकों के द्वारा बड़ी वाहन को शार्ट कट रास्ता मिल सके इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए मिडिल कट को तोड़ कर रास्ता बनाया गया है। बता दे कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई है वहां पर पहले भी बहुत सी दुर्घटनाएं हो चुकी है इस कारण रास्ता का बंद कर मिडिल कट बनाया था। सड़क दुर्घटना में हाइवा सीधा रोड में आ रहा था। ट्रैक्टर चालक ने मिडिल कट क्लास करने स्पीड बढ़ाई और सामने से आ रही हाइवा अनियंत्रि हो गई और पहले ट्रेक्टर को ठोकर मारी उसके बाद पास के ही मशरुम उत्पादन केंद्र के दिवाल हो भी तोड़ दिया। इस घटना से दोनों वाहन के ड्राइवर को गंभीर चोट आई है जिसे अस्पताल ले जाया गया। इधर सड़क में गाड़ी फंसी होने के कारण दुर्ग से पाटन की तरफ जाने वाली मार्ग पर जाम लगना शुरू हो गया । सिर्फ बाइक ही निकल पा रही थी । घटना की खबर उतई पुलिस को जैसे ही मिली तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पहले रास्ता क्लियर कराया इसके बाद दोनों गाड़ी को हाइड्रा की मदद से सड़क के किनारे किया गया। बता दे कि इसी तरह के कई मिडिल कट को दुर्घटना होने के कारण बंद किया गया है। लेकिन वाहन चालकों द्वारा पेट्रोल और अपना समय बचाने के लिए मिडिल कट के लोहे एंगल को काटकर रास्ता बना लिया है। जो को अब खतरनाक साबित हो रहा हैं