विसंगति पूर्ण युक्ति युक्ति कारण के विरोध में डौण्डी शिक्षक साझा मंच ने किया विरोध प्रदर्शन। NN81

Notification

×

Iklan

विसंगति पूर्ण युक्ति युक्ति कारण के विरोध में डौण्डी शिक्षक साझा मंच ने किया विरोध प्रदर्शन। NN81

01/07/2025 | जुलाई 01, 2025 Last Updated 2025-07-01T08:51:43Z
    Share on


संवाददाता -दिनेश कुमार नेताम, डौण्डी 

स्थान -डौण्डी /छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में, शिक्षक युक्तिकरण की प्रक्रिया में विसंगतियों  के विरोध में शिक्षक संघ  हड़ताल कर रहे हैं। शिक्षक साझा मंच के बैनर तले पुरे प्रदेश मे 23 शिक्षक संघों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है,  उनका आरोप है कि युक्तिकरण की प्रक्रिया में अधिकारियों ने मनमाने तरीके से काम किया है, जिससे शिक्षकों के साथ भेदभाव हुआ है। 

जिसके चलते

शिक्षक काउंसलिंग का सामूहिक बहिष्कार कर रहे हैं। 

शिक्षक 2008 के सेटअप के अनुसार युक्तिकरण करने की मांग  व विसंगति पूर्ण युक्तिकरण के विरोध, प्रथम नियुक्ति तिथि से वारिष्ठता की गणना कर क्रमोंन्नत वेतनमान प्रदाय करने, पेंशन की गणना कर लाभ प्रदाय करने सहित अन्य मांगों को लेकर समर्थन मे धरना प्रदर्शन वि. खं.- डौंडी, जिला- बालोद के शिक्षक साझा मंच द्वारा.शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं।