ग्राम पंचायत थडोदमें देवस्थान को भी नहीं बक्शा जा रहा - NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम पंचायत थडोदमें देवस्थान को भी नहीं बक्शा जा रहा - NN81

09/07/2025 | जुलाई 09, 2025 Last Updated 2025-07-09T10:50:28Z
    Share on

 


ग्राम पंचायत थडोदमें देवस्थान को भी नहीं बक्शा जा रहा जमकर भ्रष्टाचार खेड़ा कोट माताजी में बरामदा एवं चबूतरा निर्माण में भारी भरकम भ्रष्टाचार तो आम जनोकी क्या बात होगी केवल और केवल पंचायत को एक लूट का अड्डा बना रखा है और कहने पर कहता है कि मैं खटीक हूं मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता शासकीय राशि का गण व दुरुपयोग कर अपनी निजी कार्यों में खर्च करना प्रशासन को लाखों का चूना लगाना या एक पंचायत सरपंच की आम बात हो गई माननीय उच्च अधिकारियों से विनम्र अपील है की शासकीय पैसों की जो दुकान 

थडोद पंचायत में लग रही है उसको तत्काल बंद की जाए वह दोषी पर कार्रवाई की जाए 


सिंगोली ख्वाजा हुसैन मेवाती