ग्राम पंचायत थडोदमें देवस्थान को भी नहीं बक्शा जा रहा जमकर भ्रष्टाचार खेड़ा कोट माताजी में बरामदा एवं चबूतरा निर्माण में भारी भरकम भ्रष्टाचार तो आम जनोकी क्या बात होगी केवल और केवल पंचायत को एक लूट का अड्डा बना रखा है और कहने पर कहता है कि मैं खटीक हूं मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता शासकीय राशि का गण व दुरुपयोग कर अपनी निजी कार्यों में खर्च करना प्रशासन को लाखों का चूना लगाना या एक पंचायत सरपंच की आम बात हो गई माननीय उच्च अधिकारियों से विनम्र अपील है की शासकीय पैसों की जो दुकान
थडोद पंचायत में लग रही है उसको तत्काल बंद की जाए वह दोषी पर कार्रवाई की जाए
सिंगोली ख्वाजा हुसैन मेवाती