खबर _आज रविवार औरैया के अछल्दा कस्बे में मोहर्रम के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों और अकीदतमंदों ने शिरकत की, ताजिया जुलूस सरायबजार ,स्टेशनबाजर, से होते हुए नहर बाजार में सुपुर्देखाक किया गया जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह सहित भरी पुलिस बल तैनात रहा।और संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाए राखी गई।जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
संवाददाता
दिलीप सिंह चौहान
News Nation 81