क़स्बा (झाँसी) क़स्बा कटेरा में मुहर्रम का त्योहार पूरे अकीदत और गमगीन माहौल के बीच मनाया गया। इस अवसर पर क़स्बा कटेरा के बिभिन्न मुहल्लों से ताजिये निकाले गए और इमाम हुसैन की शहादत को याद कर लोगों ने अखाडा खेलकर हैरतअंगेज करतब दिखाए
मुहर्रम, इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है, जिसे विशेष रूप से सुन्नी मुस्लिम समुदाय द्वारा शोक के रूप में मनाया जाता है। यह दिन पैग़ंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की करबला में दी गई कुर्बानी की याद में मनाया जाता है।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन की याद में मातम किया, दुआएं मांगीं और ताजिये के साथ जुलूस निकालकर शहादत को सलाम पेश किया। इस मौके पर शहीद अहमद, समीर अहमद, जहीर अहमद ने तबर्रुक प्रसाद वितरित किया
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कटेरा जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा और पूरे जुलूस मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस की सक्रियता से कार्यक्रम शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।
NN81के लिए संबाददाता महादेव भास्कर की रिपोर्ट