सिराली नगर में सार्वजनिक शौचालयों की गंभीर कमी आमजन, विशेषकर महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। नगर के व्यस्ततम क्षेत्रों — नया बस स्टैंड साईं मंदिर से लेकर पुराने बस स्टैंड गांधी चौक तक — एक भी सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध नहीं है, जिससे रोजाना हजारों नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
नया स्टैंड: यह क्षेत्र ग्रामीण और शहरी यात्रियों की आवाजाही का प्रमुख केंद्र है, परंतु यहां घंटों बसों की प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों के लिए शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा तक नहीं है।
गांधी चौक: नगर का प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र होने के बावजूद, महिलाओं को यहाँ मजबूरी में खुले में या दुकानों के पीछे जाने जैसा असहज और अपमानजनक अनुभव सहना पड़ता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सिराली नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 40 से अधिक गांव आते हैं, जहां पर शौचालयों की सुविधा दिखाई तक नहीं देती है, लेकिन खुद नगर सिराली में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं होना बेहद विडंबनापूर्ण और प्रशासनिक उदासीनता का परिचायक है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और
नागरिकों का स्पष्ट मत है कि अगर नगर में यात्रियों, व्यापारियों और आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखना है, तो शौचालय जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति प्रशासन की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए।