शिवसेना,, बिजली दरों में बढ़ोतरी हुई है जिसे वापस लेने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा,, चौहान ने - NN81

Notification

×

Iklan

शिवसेना,, बिजली दरों में बढ़ोतरी हुई है जिसे वापस लेने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा,, चौहान ने - NN81

12/07/2025 | जुलाई 12, 2025 Last Updated 2025-07-12T17:07:21Z
    Share on



बेमेतरा,, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ, राम चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी घरेलू उपभोक्ताओं पर ब ढा, भार आगे चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार के राज्य में 1 जुलाई से छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है घरेलू उपभोक्ताओं को 10 से 20 पैसा प्रति यूनिट बढ़ाया गया है  गैर , घरेलू , 25 पैसा प्रति यूनिट वृद्धि की गई है इसी प्रकार कृषि उपभोक्ताओं पर भी बिजली यूनिट दर पर वृद्धि की गई आगे चौहान  ने यह भी जानकारी दी गई है कि ऑफसेट, प्रिंटर्स एवं प्रिंटिंग प्रेस उपभोक्ताओं को,LV,,2 से हटाकर,LV,,5 श्रेणी में सम्मिलित किया गया है गैर घरेलू उपभोक्ता श्रेणी के अंतर्गत लिए गए अस्थाई कनेक्शन पर भी नॉर्मल टैरिफ का, 1.5 गुना टैरिफ के स्थान पर नॉर्मल टैरिफ का,1.25 गुना टैरिफ लागू किया गया है ऑफसेट प्रिंटर्स और प्रिंटिंग प्रेस उपभोक्ताओं को,LV,2 से हटाकर,LV,5 श्रेणी में शामिल किया गया  है जिसे ध्यान में रखते हुए शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव दाऊ राम चौहान ने भाजपा सरकार से अनुरोध किया है की बिजली दर बढ़ोतरी को कम किया जाए ताकि आम गरीब छत्तीसगढ़ की जनता को राहत मिल सके आगे चौहान ने यह भी कहा की छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिजली उत्पादन हेतु कोयला पानी मानव संसाधन प्रचुर मात्रा में कम दाम पर छत्तीसगढ़ शासन को उपलब्ध है उसके बाद भी छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों हेतु छत्तीसगढ़ कि भाजपा सरकार द्वारा बिजली के दर में वृद्धि समझ से परे हैं शिवसेना पार्टी द्वारा जिला बेमेतरा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के आम जनता की ओर से भाजपा सरकार से मांग करती है की तत्काल विद्युत दर वृद्धि वापस लिए जाने की अपील की गई है उक्त मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम से  जिला कलेक्टर द्वारा जिला बेमेतरा शिवसेना पार्टी के द्वारा सोमवार को ज्ञापन सौंपा जाएगा