जीरापुर पुलिस ने हत्या के आरोपियों को मात्र 48 घंटे के अंदर गिरप्तार कर भेजा जेल - NN81

Notification

×

Iklan

जीरापुर पुलिस ने हत्या के आरोपियों को मात्र 48 घंटे के अंदर गिरप्तार कर भेजा जेल - NN81

15/07/2025 | जुलाई 15, 2025 Last Updated 2025-07-15T07:11:57Z
    Share on



लोकेशन राजगढ़ से पवन अहिरवाल की रिपोर्ट

अपराधों की रोकथाम करने जिले में चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, (IPS) के कुशल नेतृत्व में,अति.पुलिस अधीक्षक के एल बंजारे के निर्देशन में एवं एस. डी. ओ.पी. खिलचीपुर आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत भी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों के धरपकड करने का सघन प्रयास किया जा रहा है। इसी परिपालन मे थाना प्रभारी जीरापुर एंव उनकी टीम द्वारा मात्र 48 घंटो में हत्या के आरोपीगणो को पकडने मे सफलता हासिल की है। 

विदित हो कि दिनांक 10.07.25 को आवास कालोनी जीरापुर से मजरुब संजू उर्फ दीपक पिता बापुलाल मालवीय निवासी आवास कालोनी जीरापुर के साथ लडाई झगडा कर हत्या होने कि सुचना प्राप्त हुई। जिस पर थाना प्रभारी जीरापुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ट अधिकारियो के निर्देश के पालन मे घटनास्थल चामुंडा ढाबा छापीहेडा पहुचकर घटना मे घायल संजु उर्फ दीपक को तत्काल अस्पताल के लिये रेफर किया। बाद फरियादी शिवनाराय़ण मालवीय पिता जगन्नाथ मालवीय निवासी बटावदा रोड जीरापुर के द्वारा सोनू सोनी पिता सुरेश सोनी , मोनू पिता पप्पुपाल परमार, बीरम पिता दरियाब सौध्या, राजेन्द्र उर्फ राजू पिता मांगीलाल सौध्या, श्रीओम पिता नवरतन उर्फ रामरतन मंडलोई के विरुध्द अपने साले संजु उर्फ दीपक मालवीय की क्रुरतापुर्वक हत्या की रिपोर्ट की जिस पर अपराध क्रमांक 277/25 धारा 103(1), 109(1),296,115(2), 118 (1),3(5) BNS 3(2)(5),3(2)(5)(क) एससी एसटी का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपीयों को पकडने के लिये चार अलग अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों के द्वारा घटना के चंद घटों में ही दिनांक 10.07.25 को दो आरोपी बीरम पिता दरियाब सिंह सौध्या निवासी तमोलिया एवं  राजेन्द्र उर्फ राजू पिता मांगीलाल सौध्या निवासी बटावदा को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त पुरानी खिडकी का पल्ला व लकडी का फंटा को जप्त कर माननीय न्यायालय जीरापुर पेश किया गया। जहा से आरोपीगण का जेल वांरट प्राप्त होने से जिला जेल राजगढ दाखिल किया गया। प्रकरण के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000 रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई। सभी टीमों के द्वारा तत्काल आरोपीगण की तलाश की जाने लगी व तकनीकी मदद से दिनांक 13.07.25 को फरारशुदा आरोपीगण को 48 घंटे के अंदर  आरोपीगण 1.सोनू सोनी पिता सुरेश सोनी निवासी जीरापुर   2. मोनू पिता पप्पुपाल परमार निवास जीरापुर 3. श्रीओम पिता नवरतन उर्फ रामरतन मंडलोई निवासी जीरापुर को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगण को घटना में प्रय़ुक्त चाकू व आलाजरर जप्त किये गये।      

आरोपीगण को माननीय न्यायालय जीरापुर के समक्ष पेश किया गया। जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपीगण को जिला जेल राजगढ में दाखिल किया गया। 

नाम आरोपीगण – 1.बीरम पिता दरियाब सिंह सौध्या निवासी तमलोलिया  गिरफ्तारी दिनांक 10.07.25

    2. राजेन्द्र उर्फ राजू पिता मांगीलाल सौध्या निवासी बटावदा गिरफ्तारी दिनांक 10.07.25

    3.सोनू सोनी पिता सुरेश सोनी निवासी जीरापुर   गिरफ्तारी दिनांक 13.07.25

4. मोनू पिता पप्पुपाल परमार निवास जीरापुर गिरफ्तारी दिनांक 13.07.25

5. श्रीओम पिता नवरतन उर्फ रामरतन मंडलोई गिरफ्तारी दिनांक 13.07.25


 उक्त कार्य मे थाना प्रभारी निरीक्षक रवि ठाकुर, उनि संतोष सिंह,उनि एफ कुजुर,सउनि मधुसुदन शर्मा, सउनि श्यामलाल धुर्वे, सउनि जगदीश यादव, प्रआर.देवेन्द्र यादव, प्रआर देवीसिंह, प्रआर अनिल नायक, प्रआऱ श्याम पाटीदार, मप्रआर ममता दांगी, प्रआऱ भोलेराम, प्रआऱ कमल,आर रवि जाट,आर सुनिल,आर पंकज,आर जुगल, आर महेन्द्र,आर मनोज, मआर सीमासिह, सैनिक ईश्वर, सैनिक भारत, सैनिक शिव प्रसाद, थाना प्रभारी माचलपुर पूजा परिहार, उनि गुड्डू कुशवाह,आर रविन्द्र, आर विष्णु जाट, थाना भोजपुर  से थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया, प्रआर मो. इरशाद, थाना खिलचीपुर से उनि विष्णु मीणा, प्रधान आर.मंगलेश मीणा, आर आनंदीलाल, उनि अजय यादव रक्षित केन्द्र राजगढ,प्रआऱ  फतेहसिंह थाना ब्यावरा देहात तथा सायबर सेल प्रभारी उनि विवेक शर्मा, प्रआर कुलदीप एवं आर अशोक की भूमिका सराहनीय रही।