लोकेशन राजगढ़ से पवन अहिरवाल की रिपोर्ट।
गांव के जागरूक नागरिक फय्याज अहमद ने बताया कि “बारिश के मौसम से पहले हमने खुद जेसीबी मशीन लगवाकर नाले की सफाई कराई और मलबा बाहर डलवाया। इसके बाद पंचायत को सूचित किया गया, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी कचरे का ढेर वहीं पड़ा है।”
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जनपद पंचायत को भी इस बारे में जानकारी दी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नाले की सफाई के बाद भी यदि कचरा समय पर नहीं हटाया गया, तो यह दोबारा नाले को बंद कर देगा, जिससे बारिश में जलभराव और बीमारियों का खतरा और भी बढ़ जाएगा।
ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत और प्रशासन तुरंत संज्ञान ले और कचरे के ढेर को हटवाकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जाए।